पोकलैंड मशीन का किराया मांगने पर ‘जेडे हत्याकांड’ के सजायाफ्ता के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: देश के चर्चित जेडे हत्याकांड के सजायाफ्ता दीपक सिसौदिया के बेटे अजय सिसौदिया को जान से मारने की धमकी मिली है। यह विवाद उनकी पोकलैंड मशीन के बकाया किराए को लेकर शुरू हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने देनदारी मांगी, तो उसे गोली मार देने की धमकी दी गई।


 

60 लाख रुपये के बकाया किराए पर विवाद

 

रामपुर रोड, जीतपुर नेगी निवासी अजय सिसौदिया ने अपनी पोकलैंड मशीन ताड़ीखेत, अल्मोड़ा निवासी विजय प्रकाश पांडे को किराए पर दी थी।

  • आरोप: अजय के अनुसार, विजय प्रकाश पांडे पर मशीन के किराए का लगभग 60 लाख रुपये बकाया है, जिसका भुगतान उसने अभी तक नहीं किया है।
  • धमकी: अजय के प्रतिनिधि अमन पाल ने 1 मई 2025 को जब फोन पर विजय प्रकाश पांडे से किराए की मांग की, तो वह भड़क उठा और अमन पाल को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
  • अजय को धमकी: आरोप है कि उसी रात करीब 9:30 बजे प्रकाश ने सीधे अजय सिसौदिया को भी फोन कर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। अजय का दावा है कि उन्होंने यह पूरी बातचीत अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली है।
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ यात्रा अपडेट: 15.85 लाख भक्तों ने किए दर्शन, 23 अक्टूबर को बंद होंगे कपाट

 

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 

धमकी मिलने के बाद अजय सिसौदिया ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

  • पुलिस शिकायत: अजय ने 2 मई को कोतवाली हल्द्वानी में लिखित तहरीर दी और 6 मई को एसएसपी कैंप कार्यालय में भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।
  • कोर्ट का हस्तक्षेप: पुलिस की तरफ से कार्रवाई न होने पर पीड़ित अजय सिसौदिया ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी में प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से शिकायत की।
  • मुकदमा दर्ज: इस संबंध में कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़-देहरादून विमान सेवा 1 साल में बंद, सीमांत के लोगों को बड़ा झटका
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: गर्मी से राहत, आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें