बरेली की मशहूर लस्सी का स्वाद अब काशीपुर में भी, रबड़ी- मलाई और मेवो से भरपूर कुल्हड़ वाली ठंडी ठंडी लस्सी के साथ ही हर तरह का शेक पीने के लिए यहां पधारे

Now you can taste Bareilly's famous lassi in Kashipur too, come here to drink all kinds of shakes along with cold lassi in kulhad filled with rabri-cream and dry fruits

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर। बरेली की सुप्रसिद्ध लस्सी अब काशीपुर में जी हां बरेली की सुप्रसिद्ध कहे जाने वाली लस्सी अब काशीपुर में उसी स्वाद के साथ उपलब्ध है। काशीपुर के रामलीला गेट के नजदीक बरेली की मशहूर लस्सी का काउंटर खुल गया है जहां पर मलाई वाली, रबड़ी वाली ,केसर वाली और तरह-तरह के मेवो से भरपूर ठंडी ठंडी कुल्हड़ वाली लस्सी बहुत ही रीजनेबल रेटो में उपलब्ध है।

बरेली की मशहूर लस्सी के प्रतिष्ठान स्वामी चंद्रकांत ने बताया कि काशीपुर  वासियो को अभी तक तरह-तरह की गजक का स्वाद देने के बाद अब बरेली की मशहूर लस्सी का स्वाद भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमारे यहां निखालिस दूध से तैयार दही की ही लस्सी बनाई जाती है जिसमें रबड़ी और मलाई के साथ ही तरह-तरह के मेवे प्रयोग में ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे काउंटर पर ठंडी-ठंडी कुल्हड़ वाली लस्सी के साथ ही मैंगो शेक, बेल का जूस, मौसमी का जूस ,अनार का जूस, मिक्स जूस भी बहुत ही रीजनेबल रैटों पर उपलब्ध है उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर प्रकार के शुद्ध फ्रूट जूस और कुल्हड़ वाली लस्सी के लिए एक बार जरूर हमारे प्रतिष्ठान बरेली की मशहूर लस्सी पर पधारे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : वीएचपी नेता के घर के बाहर आग लगाने और फिर मां बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास