जिसको ढूंढने के लिये जिले की पुलिस और वन विभाग की टीम ने छान मारा पूरा जंगल,उस युवती को बाघ नही गैर समुदाय का आदमखोर ले गया था अपनी हवस बुझाने

jisako dhoondhane ke liye jile kee pulis aur van vibhaag kee teem ne chhaan maara poora jangal,us yuvatee ko baagh nahee gair samudaay ka aadamakhor le gaya tha apanee havas bujhaane

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,नैनीताल।जिले में एक अजीब मामला सामने आया है।नैनीताल के बगड़ गांव की जिस युवती को बाघ के जंगल में ले जाने की सूचना से पूरा
पुलिस महकमा और वन विभाग जंगल की खाक छान रहा था उस युवती को पुलिस ने  होटल के कमरे में गैर समुदाय के युवक के साथ पकड़ा लिया।बगड़ में दो दिन से वन विभाग के साथ पुलिस की टीम उक्त युवती को तलाशने में जुटी हुई थी।
बताते चले कि नैनीताल से लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूर, बगड़ गांव की रहने वाली एक छात्रा को खेत से कोई हिंसक वन्यजीव उठाकर ले जाने की सूचना वन विभाग को शुक्रवार शाम मिली। खोजबीन करने पर छात्रा के कपड़े, मोबाइल कवर व कुछ अन्य सामान मिला, जिससे अंशतः प्रतीत होता था कि कोई हिंसक वन्यजीव उसे उठाकर ले गया,
हालातों को देखते हुए वन विभाग ने घटना को संदिग्ध माना, क्योंकि उन्हें खून का एक कतरा भी कपड़ों या घटनास्थल से नहीं मिला। मोबाइल उसके कवर से गायब था और कोई घटना का प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं था। केवल हिंसक वन्यजीव के ले जाने की सूचना थी। बावजूद इसके, डी.एफ.ओ.के निर्देशों पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में 20 वनकर्मियों की एक टीम पुलिस के साथ शुक्रवार शाम से ही खोजबीन में जुट गई थी।
आज दोपहर तक उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ। तभी नैनीताल के एक होटल में धर्मविशेष के एक लड़के के साथ छात्रा के मिलने की सूचना ने माहौल को गर्मा दिया। मामले के संवेदनशील होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और मल्लीताल कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों से अलग अलग पूछताछ कर रही है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वो पिछले 5 वर्षों से दोस्त हैं।इधर तमाम हिन्दू संगठन के लोगो ने नारजगी जाहिर करते हुये कहा कि दूसरे प्रदेश के गैर समुदाय के कई लोग पहाड़ो में काम के बहाने यहां की भोली भाली बच्चियों ओर महिलाओं को बहला फुसलाकर ले जा रहे है इसलिए पुलिस को सत्यापन के जरिये जल्द ही उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।इधर पुलिस ने भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सत्यापन अभियान तेज करने की बात कही है।