दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को ट्रक ने रौंदा, परिजनों में मचा कोहराम

The buggy driver who was going to pick up the groom was crushed by a truck, there was chaos among the family members

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआं।  बरेली रोड के एक बैंक्वेट हॉल में दूल्हे को लेने जा रहे बग्गी वाले को तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक बग्गी चालक के दोनों पैरों पर चढ़ गया। राहगीरों ने लहूलुहान घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार घटता जा रहा है गौला का स्तर, पहुंचा 102 क्यूसेक.. बढ़ने लगी शहर में पानी की समस्याएं

जटपुरा, अजीबनगर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी शाहिद (55 वर्ष) पुत्र अब्दुल नवी शादी और धार्मिक जुलूस आदि में घोड़ा बग्गी चलाता है।एक महीना पहले शाहिद घोड़ा बग्गी लेकर रोजगार की तलाश में हल्द्वानी आया था। वह बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में एक बगीचे में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक शनिवार को तीनपानी के पास से मिलन बैंक्वेट हाल में एक शादी थी। शाहिद को यहां बुकिंग मिली थी। उसे आठ बजे बग्गी लेकर दूल्हे को लेने जाना था। तीनपानी पर पहुंचते ही वह बग्गी मोड़ने लगा। इस बीच लालकुआं की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उसे चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के प्रमुख कपड़ा व्यापारी को शोरूम में काम करने वाली लड़की के साथ होटल में देख पत्नी ने इस कदर किया हंगामा, पति को चौकी में गुजारनी पड़ी पूरी रात

बग्गी चालक को लोगों ने डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव रामपुर ले गए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि ट्रक चालक वाहन समेत फरार है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।