ग्रामीण ने इंसानियत की मिसाल पेशकर एक महिला को साठ हजार रुपये की रकम एवं उसके कागजात लौटाये, पीएम आवास योजना की किस्त की रकम निकालकर बैंक से आ रही महिला का थैला गिर गया था रास्ते में
The villager set an example of humanity by returning an amount of sixty thousand rupees and her documents to a woman, the bag of the woman who was returning from the bank after withdrawing the installment amount of the PM Awas Yojana had fallen on the way
राजू अनेजा,जसपुर। ग्रामीण ने इंसानियत की मिशाल पेशकर एक महिला को साठ हजार रुपये की रकम एवं उसके कागजात लौटा दिए।
इससे महिला के परिजन प्रसन्न दिखाई दिए। शुक्रवार को ग्राम झूलेखत्ता निवासी एक महिला पीएम आवास योजना की किस्त की रकम निकालने बैंक आई थी। रकम निकालने के बाद महिला का थैला पतरामपुर अंडरपास के पास गिर गया। थैले में जरूरी कागजात व 60 हजार रुपये थे। थैले गिरने के बाद महिला एवं उसके परिजनों ने थैले की काफी तलाश की।
लेकिन वह नहीं मिला। इस दौरान भगवंतपुर निवासी रोशन सिंह को महिला का थैला मिल गया। रोशन सिंह महिला के कागजों से उसका मोबाइल नंबर निकालकर उसे कॉल की।
पतरामपुर पुलिस चौकी आने को कहा। रोशन ने पुलिस की मौजूदगी में महिला को उसका थैला व रुपये वापस कर इंसानियत की मिशाल पेश की। रुपये मिलने पर महिला एवं परिवार के चेहरे पर खुशी झलक गई। वहीं, रोशन सिंह के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की। यहां एसआई गोविंद मेहता, राजकुमार राज, धन्नजय सिंह आदि रहे।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें