पहाड़ी इलाकों में बदला मौसम…बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना, बढ़ती गर्मी से मिली राहत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार बदल रहा है। होली के बाद आमतौर पर गर्मी बढ़ने लगती है, लेकिन इस बार प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम ठंडा हो गया है।

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बर्फबारी से सड़कें बंद

पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी और चारधाम की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी हुई है। इसके कारण गंगोत्री और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं, बारिश की वजह से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तापमान गिर गया है। बीते दिन प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे और कई जगहों पर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा का जो अहंकार है वह प्रेमचंद के शब्दों में निकला है और उत्तराखंड उनकी बातें नहीं भूलेगा

तीन जिलों में बारिश का अनुमान

सोमवार को चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहने के साथ आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम के इस्तीफे के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम, सुलगने लगीं पहाड़ मैदान विवाद की चिंगारी, सर्व समाज उत्तराखंड के अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर ने कह दी यह बड़ी बात देखीये पूरा वीडियो

तापमान का हाल

रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री और न्यूनतम 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

वायु गुणवत्ता (AQI)

देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 85 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। इसका मतलब है कि फिलहाल शहर की हवा स्वास्थ्य के लिए ज्यादा नुकसानदायक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पढ़ें 17 मार्च का राशिफल : आज किसी खास व्यक्ति से होगी मुलाकात, कारोबार में बढ़ेगा लाभ

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad