राजू अनेजा,काशीपुर।आईटीआई थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौपकर अपने ससुरालयों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं धारदार हथियार से जानलेवा हमला से करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।
आईटीआई थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी एकता गुप्ता पत्नी शुभव गोयल पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि मंगलवार सुबह आठ बजे अपनी रसोई में चाय बनाने के लिए गई थी। इसी बीच ननद आकांशा गोयल, ससुर मनोज गोयल ने उसे पकड़ा और जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया। आरोप लगाया कि सास, ससुर, ननद व पति उसे आए दिन प्रताड़ित करते हैं और घरवालों से दहेज मांगते रहते हैं। आरोप लगाया कि ससुराली उसे खर्च भी नहीं देते। वह अपने परिवार व माता-पिता से रुपये मंगाकर अपना गुजारा कर रही है। पुलिस आरोपियों पर केस दर्ज मामले की जांच कर रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें