अपनी नाबालिग बहन को महिला ने कर लिया किडनैप, फिर जेठ से जबरदस्ती क्यों कराई शादी

खबर शेयर करें -

रिश्तों की दलदल से कैसे निकलेंगे, हर साजिश के पीछे अपने ही निकलेंगे… कुछ ऐसा हीं हुआ है झारखंड के जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में। जिसने भी इस घटना को सुना आह भर लिया।

लोगों का खून के रिश्तों से विश्वास ही उठ सा गया। यहां एक बहन ने सगी नाबालिग बहन का अपहरण कर अपने जेठ के साथ ब्याह करा दिया।

इस संबंध में चरघरा निवासी नाबालिग की मां ने बड़ी बेटी व अन्य के खिलाफ जमुआ थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करवाई है। कहा कि उसकी बड़ी बेटी, जो कि बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना के एक गांव निवासी है, ने ससुराल के दो-तीन लोगों के साथ मिलकर एक साजिश के तहत उनकी 14 साल की छोटी बेटी को उसके विद्यालय से जबरन उठा लिया। किडनैप करने के बाद उसका विवाह जबरन 25 साल के जेठ के साथ गुपचुप तरीके से एक मंदिर में करवा दिया है। मां ने पुलिस से उचित कानूनी करवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

बहन के जेठ का नहीं हो रहा था विवाह
मां ने बताया कि बड़ी बेटी का विवाह दो साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना के एक गांव में किया था। उसकी एक डेढ़ महीने की बच्ची भी है। बड़ी बेटी के पति पांच भाई हैं और ये सभी गुजरात के सूरत में रहते हैं। तीसरे नंबर के जेठ का विवाह नहीं हुआ था। मां ने आगे बताया कि वह (आरोपी) अपने घर में सबसे बड़ी बहन है। उसकी दो बहनें और हैं। दोनों नाबालिग हैं। उसके ससुराल वालों की नजर उसकी दूसरे नंबर की बहन पर थी।

स्कूल से निकालकर ले भागी बहन को
मां के अनुसार बड़ी बेटी अपनी बच्ची के साथ कुछ दिनों से उसके साथ ही थी। शनिवार को उसके पति का फोन आया कि उसे गिरिडीह के रिश्तेदार के वैवाहिक कार्यक्रम में जाना है इसलिए उसे जाने दें। इस पर उसने अपनी बेटी को जाने दिया, लेकिन अत्यधिक गर्मी को देखते हुए उसकी बच्ची को अपने पास ही रख लिया। उन्होंने उसके साथ अपनी सबसे छोटी बेटी को भी भेज दी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

बताया गया कि अपनी सबसे छोटी बहन को लेकर वह पहले अपनी दूसरे नंबर की बहन के स्कूल पहुंची। वहां से उसे लेकर निकल गई। वह गिरिडीह न जाकर किसी ऑटो से जमुआ पहुंची। जमुआ में उसके जेठ कुछ लोगों के साथ एक बोलेरो लेकर खड़े थे। वहां से वे लोग सरोन (बिहार) के पास किसी मंदिर में गए और गुपचुप तरीके से जबरन उसकी नाबालिग बेटी का विवाह जेठ से करवा दिया। जब स्कूल में छुट्टी होने के बाद भी बेटी घर नहीं पहुंची तो मां विद्यालय पहुंची। स्कूल पहुंचने पर उसे पता चला कि बेटी को बड़ी बेटी ले गई है। तब उसने फोन कर उससे बेटी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसका विवाह करा दिया है। इतना कह कर उसने अपना फोन बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: इंटरनेट मीडिया दोस्त पर दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप, FIR दर्ज

क्या कहती है पुलिस
जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि आवेदन के बाद कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। सभी फरार हैं। शीघ्र ही दोषियों को हिरासत में लिया जायेगा। यह बहुत गंभीर मामला है कि एक नाबालिग छात्रा का उसी की बहन द्वारा जबरन विवाह करवा दिया गया है।