ग्राम प्रधान एवं विधायक की इन कोशिशों से इस क्षेत्र में हुआ बंदरों का आतंक कम

खबर शेयर करें -

  • ग्राम पंचायत गडरिया बाग नूरपुर पिको में बंदरों आतंक हुआ कम
  • बंदरों के आतंक से बच्चों एवम् ग्रामीणों में था खौफ का माहौल

यशवंत कुमार  संवाददाता हिमालय प्रहरी आपको बता दें सितारगंज विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत गडरिया बाग नूरपुर पिको में दशकों से बंदरों के झुंड ने आतंक मचा रखा था।

यह भी पढ़े 👉 कोरोना अपडेट- लालकुआं के लिए राहत भरी खबर, कल बनाया गया केंटेन्मेंट जोन आज हटाया

जिसमें ग्रामीणों को बहुत परेशान कर रखा था ,जैसे खाने का सामान, राशन उठा ले जाना बच्चों को कांटा लेना जैसी समस्याओं से ग्रामीण परेशान थे, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्या ग्राम प्रधान गीता देवी के सामने रखी जिसमें गीता देवी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोरभ बहुगुणा जी से मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात रखी, जिसमें विधायक सोरभ बहुगुणा जी ने आला अधिकारियों से बात की वन विभाग के अधिकारियों ने मामले को तुरंत सज्ञान लेते हुए सहयोग करते हुए पिंजरे के साथ मौके पर पहुंचे, जिसमें कारवाई करते हुए 22 बंदरों को पकड़ कर लालकुआं जंगल छोड़ दिया गया, जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने से उन्होंने गडरिया बाग प्रधान एवम् सितारगंज विधायक सोरभ बहुगुणा जी का भी धन्यवाद किया।