‘जिगोलो’ बनाने का ऑफर करते थे, पुलिसवालों ने कहा-हमें भी बनाओ…और पूरा गैंग फंस गया

खबर शेयर करें -

‘सिर्फ दो घंटे में कमाए 5000-6000 रुपये. इस लिंक पर क्लिक करें. बेरोजगार युवकों के लिए बेहतरीन मौका. घंटे में कमाए 5000-10000 रुपये.’

ऐसे मेसेज आपके फोन पर भी कई बार आए होंगे. कुछ लोग इसके ठगी समझकर इग्नोर कर देते होंगे. वहीं कुछ लोग ये सोचकर इस झांसे में आ जाते होंगे. भाई क्या पता, कहीं अपनी भी निकल पड़े. ऐसा ही एक रैकेट नोएडा के दो भाइयों ने मिलकर बनाया था. ये दोनों 40 से 50 बेरोजगार लोगों से रोज संपर्क करते थे, और उन्हें एक ख़ास किस्म का जॉब ऑफर देते थे.

हम ख़ास इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसे स्कैम में लगातार आईटी सेक्टर या कॉन्टेंट से जुड़ी नौकरियों की बात कही जाती है. पर इस केस में कुछ अलग था. ये दो भाई युवाओं को जिगोलो बनाने का झांसा दे रहे थे. दोनों भाई पार्ट टाइम जॉब और फ्रेंडशिप क्लब का प्रचार सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी करते थे.

# कैसे पकड़े गए आरोपी?

दरअसल कुछ दिनों पहले नौकरी के नाम पर ठगी की एक शिकायत नोएडा के सेक्टर 58 थाने में दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में पुलिस ने जांच की और इन दोनों को पकड़ा. नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी केतन अरोड़ा और चिराग गाजियाबाद के राजनगर एक्सेटेंशन में रहते हैं. आजतक से जुड़े मनीष चौरसिया ने जानकारी दी है कि पुलिस को इन दोनों के पास 13 मोबाइल, 10 डेबिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, पैन कार्ड, फ़र्ज़ी पते पर लिए गए चार सिम, 29 हज़ार रुपये कैश और पांच बैंक खाते मिले हैं.

नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक जांच करते हुए में पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन भाइयों की फेक आईडी से संपर्क किया. ठीक उसी तरह, जैसे ये ठग बेरोजगारों को फंसाते थे. फिर ठगों ने पुलिसवालों को भी जिगोलो बनाने और हजारों की कमाई करने का ऑफर दिया. कई पुलिसकर्मियों ने इन दोनों को मेसेज किया और फोन पर बात करने का झांसा देकर इनकी लोकेशन व डिटेल्स तलाश ली. इसके बाद ये दोनों भाई पकड़े गए.

# ड्रीम फ्रेंड्स क्लब

केतन अरोड़ा और चिराग अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ‘राधिका फ्रेंड्स क्लब’, ‘ड्रीम फ्रैंड्स क्लब’, ‘साथिया फ्रेंड्स क्लब’ के नाम से पेज बनाए और इसी माध्यम से लोगों पर निशाना साधते थे.

# 500 से ज्यादा शिकार

पुलिस के मुताबिक दोनो भाई महज़ 12वीं पास है. लेकिन दोनों ने देशभर से लगभग 500-600 लोगों को अपना शिकार बनाया है. ये लोग युवको से कभी मेंबरशिप के नाम पर पैसे लेते थे, तो कभी कस्टमर से मिलवाने के नाम पर. ये लोग फेमस स्पा सेंटर्स और होटल्स मे हाई प्रोफाइल महिलाओं से मीटिंग कराने के नाम पर भी पैसा ठगते थे. इस तरह एक पीड़ित से दोनो भाई एक से डेढ़ लाख रुपए तक लूट लेते थे.

आरोपी महिला की आवाज़ मे ग्राहक बनकर लोगों से बात किया करते थे. आरोपियों के पास 500 से ज्यादा युवकों के साथ की चैट मिली है. मामले में अभी और जांच की जा रही है.