पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित  काठगोदाम के प्रमुख ब्रिज के नट बोल्ट खोल कर ले गए चोर, बड़ा हादसा होते होते टला

Thieves took away the nuts and bolts of the main bridge of Kathgodam, located a few steps away from the police station, a major accident was averted

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काठगोदाम । पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित  काठगोदाम स्थित बैली ब्रिज को अज्ञात चोरो  निशाना बनाते हुए ब्रिज में लगे नट बोल्ट खोलकर ले गए। ताज्जुब  वाली बात है यह है कि उक्त चोरी की  न तो विभाग को भनक लगी और न ही चंद कदम दूरी स्थित चौकी की पुलिस को। ट्रैफिक गुजरने से दिक्कत होने पर विभाग के पुल की जांच करने पर यह खुलासा हुआ। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : डॉक्टर प्रेमी के फोन स्विच ऑफ करने पर नर्स ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा उठा लिया आत्मघाती कदम

अप्रैल 2022 से पहले कुमाऊं के पर्वतीय जिलों को जोड़ने वाले कलसिया नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद से पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही के लिए संकट खड़ा हो गया था, इस पर प्रशासन व एनएच ने पुल के पास में ब्रिज बनाने की योजना बनाई। अप्रैल में ही तैयार कर पुल पर यातायात चालू कर दिया गया। लंबे समय तक यह साथ देता रहा लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें दिक्कत आने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस रानीबाग पहुंचते ही हुई अनियंत्रित.. बेकाबू बस तीन वाहनों को टक्कर मार हैंडब्रेक खींचने के बाद रुकी

 

एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार समय-समय पर ढीले नट-बोल्ट को कसा जाता रहा। इसी बीच चोरों ने इन्हें चोरी कर लिए। अब स्थिती यह आ गई कि मरम्मत के लिए पुल को पूरी तरह बंद करना पड़ रही है।

आवाजाही दूसरे पुल से होगी
एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार (आज) से काठगोदाम कलसिया पर बना बैली ब्रिज 25 मार्च तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पुल के डेक प्लेट्स को खोलकर दोबारा लगाना है। चोरों ने नट-बोल्ट चोरी किए हैं। इससे पुल को नुकसान पहुंचा है।