लालकुआं: राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला की कक्षा 10 की 3 छात्राएं लापता, पुलिस को मिले ‘महत्वपूर्ण सुराग’

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में कक्षा 10 में पढ़ने वाली अलग-अलग परिवारों की तीन छात्राएं स्कूल से घर वापस नहीं लौटीं। इससे परेशान परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में मामले की गुमशुदगी दर्ज कराई है। तीनों बालिकाओं की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।


🔎 घटना और पुलिस कार्रवाई

  • लापता: राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में कक्षा 10 में अध्यनरत तीन छात्राएं।

  • घटनाक्रम: छात्राएं शनिवार सुबह अन्य बच्चों के साथ घर से स्कूल के लिए निकली थीं। शाम को जब वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने पूछताछ की। साथी छात्राओं से बातचीत करने पर पता चला कि उक्त छात्राएं स्कूल पहुँची ही नहीं

  • हंगामे की स्थिति: अचानक तीन नाबालिग छात्राओं के एक साथ लापता होने की खबर सुनकर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने अपने सर्विलेंस सिस्टम के जरिए बालिकाओं की खोजबीन शुरू कर दी है।

  • पुलिस का बयान: कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि लापता बालिकाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी (सुराग) प्राप्त हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा हत्याकांड: मुख्य आरोपी के बाद दो और नामजद अभियुक्त गिरफ्तार, संपत्ति की जाँच शुरू

क्या आप इस मामले में कोई ताजा अपडेट आने पर जानना चाहेंगे?

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बाईपास निर्माण को दी सैद्धांतिक मंजूरी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें