इंस्टाग्राम पर कनाडा की मैडम को भाया पहाड़ी छोरा, फिर शुरू हुआ फैमिली ड्रामा! कोतवाली में चार घंटे की ‘इमोशनल सुनवाई

Canadian Madam liked a hill boy through Instagram, then the family drama started! Four hours of 'emotional hearing' in the police station

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, रामनगर।इंस्टाग्राम पर शुरू हुई मोहब्बत ने वो कर दिखाया, जिसे देख रामनगर कोतवाली भी चौंक गई। कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग कर रही 19 साल की युवती ने सोशल मीडिया पर मालधनचौड़ के एक साधारण युवक से दिल लगा लिया — और सीधे एयरपोर्ट, ट्रेन, बस पार कर उत्तराखंड पहुंच गई। यहां मंदिर में शादी रचा ली। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई — असली तमाशा तो तब शुरू हुआ जब हैदराबाद से माता-पिता पुलिस लेकर पहुंच गए!

कनाडा से कोतवाली तक का इश्क़िया सफर
तेलंगाना के साकेत स्वर्णा की युवती कनाडा में पढ़ रही थी। इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान एक उत्तराखंडी युवक से हुई, जो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। कुछ महीनों में दोस्ती ने प्यार का रूप लिया और फिर लड़की ने बिना बताए घर छोड़ दिया। 10 जुलाई को वह सीधी मालधनचौड़ पहुंची, जहां दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: देहरादून और बागेश्वर में चेतावनी, 67 सड़कें बंद

हैदराबाद पुलिस भी पसीना-पसीना
घर से गायब बेटी की तलाश में परिजनों ने हैदराबाद पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। लोकेशन ट्रेस होते ही परिजन पुलिस टीम के साथ रामनगर कोतवाली पहुंचे। यहां से शुरू हुआ चार घंटे लंबा पारिवारिक संग्राम – कभी आंसू, कभी गुस्सा, तो कभी भावनाओं का विस्फोट।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका: देहरादून में टेरिटोरियल आर्मी रैली शुरू, 'CARAVAN TALKIES' अभियान भी जारी

कोतवाली बनी ‘इमोशनल कोर्ट’
बेटी को मनाने की हर कोशिश नाकाम रही। मां-बाप ने रिश्तों का वास्ता दिया, करियर की दुहाई दी, मगर लड़की टस से मस नहीं हुई। कह दिया – “शादी कर ली है, अब पीछे नहीं हटूंगी।”

पुलिस का सख्त लेकिन साफ जवाब
कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी ने स्पष्ट कहा – “दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से विवाह कर चुके हैं। पुलिस सिर्फ मध्यस्थता कर सकती है, फैसला उनका निजी मामला है।”

फिलहाल मामला शांत, लेकिन सबक गूंजता रहेगा
प्यार की इस कहानी ने एक बार फिर साबित किया कि आज के दौर में मोहब्बत न तो सरहद देखती है, न ही सामाजिक दर्जा। सवाल यही है – क्या ये मोहब्बत मंज़िल तक पहुंचेगी, या आगे कोई नया ड्रामा इंतजार कर रहा है?

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: UPCL के जूनियर इंजीनियर पर पत्नी के नाम पर कंपनी बनाकर स्मार्ट मीटर का काम लेने का आरोप

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें