जंगल में बाघ ने हमला कर व्यक्ति को मार डाला, शव क्षत-विक्षत मिलने से क्षेत्र में दहशत

खबर शेयर करें -

रुद्रप्रयाग: जिले के ग्राम जौंदला (पाली मल्ली तोक) में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना में बाघ के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाघ ने शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था। घटना की जानकारी बुधवार सुबह स्थानीय निवासी अनिल नेगी द्वारा जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कोतवाली से महज 50 मीटर दूर प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

 

🐅 घटना का विवरण

 

  • मृतक की पहचान: मनबर सिंह बिष्ट (54 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह, निवासी: ग्राम पाली, तहसील, रुद्रप्रयाग।
  • स्थिति: चौकी प्रभारी चोपता दुर्गाधार और प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि मृतक का शव जंगल के भीतर मिला है, जो सड़क मार्ग से काफी दूरी पर स्थित है।
  • रेस्क्यू: शव को सड़क मार्ग तक लाने के लिए डीडीआरएफ की टीम की सहायता ली जा रही है।
यह भी पढ़ें 👉  आगामी 4 नवंबर को काशीपुर में होने वाले नगर निकाय सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत

 

🚨 वन विभाग की कार्रवाई

 

घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि बाघ के मूवमेंट पर नियंत्रण रखा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में CM धामी का दौरा: ITBP जवानों और ग्रामीणों से संवाद, इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाने की घोषणा
Ad