आज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में आज पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी. बुधवार को हुए बारिश से कई पहाड़ी जिलों में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया था. ऐसे में आज होने वाली बारिश से सावधान रहने की सलाह दी गई है.

आज सभी जिलों में होगी बारिश: मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी जिले में अधिकांश जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. ऐसी ही बारिश की भविष्यवाणी चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल जिलों के लिए भी की गई है. हरिद्वार जिले में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अधिकांश जगह हल्की और मध्यम बारिश का अलर्ट दिया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  इंस्टाग्राम पर कनाडा की मैडम को भाया पहाड़ी छोरा, फिर शुरू हुआ फैमिली ड्रामा! कोतवाली में चार घंटे की ‘इमोशनल सुनवाई

बुधवार को बारिश और ओलों ने मचाई तबाही: उत्तराखंड में बुधवार को हुई बारिश ने कई जगह जमकर तबाही मचाई है. चमोली जिले के थराली में तीन घंटे तक लगातार हुई बारिश से नदी और नाले उफना गए. इस दौरान नालों में आए मलबे में कई गाड़ियां दब गईं. राज्य के कई हिस्सों में दिन में ही बादलों ने आसमान को ऐसा ढका कि जैसे रात हो गई हो. इस दौरान बिजली कड़कने और बादलों की भयानक गर्जन से लोग डर गए थे.

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: मुवानी में दर्दनाक सड़क हादसा, मैक्स जीप खाई में गिरी, 8 की मौत; 3 घायल

पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी: कई जगह ओलावृष्टि हुई. ओलों से सरसों, आड़ू और माल्टा की फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालत ये थी कि खेत और क्यारियां ओलों से सफेद नजर आने लगीं. इसके साथ ही ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई. गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ, रुद्रनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में बर्फबारी हुई.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें