काशीपुर में बजा व्यापार मंडल चुनाव का बिगुल, दो माह के भीतर होगा नई टीम का गठन

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की काशीपुर इकाई में आखिरकार चुनावी बिगुल बज गया है। शुक्रवार को नगर में आयोजित एक अहम बैठक और प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव की औपचारिक घोषणा कर दी गई। इस घोषणा के साथ ही अब काशीपुर के व्यापारिक हलकों में सरगर्मी बढ़ गई है।

2020 के बाद अब होंगे चुनाव
गौरतलब है कि आखिरी बार काशीपुर इकाई का चुनाव वर्ष 2020 में कराया गया था। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते इकाई का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। अब करीब पांच वर्ष बाद फिर से नई कार्यकारिणी चुनने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। व्यापारी वर्ग इस घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज 5 जिलों में हल्की बारिश की संभावना, केदारनाथ-हेमकुंड में रिकॉर्ड तोड़ ठंड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी बने अश्विनी छाबड़ा
बैठक में चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के रूप में अश्विनी छाबड़ा, सत्यवान गर्ग, दिलप्रीत सेठी और निकेश अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं चुनाव अधिकारियों के रूप में जतिन नरूला, प्रमोद राजहंस, राजाराम राजपूत, जतिन गोयल और हिमांशु अरोरा के नाम घोषित किए गए।

बैठक में हुई पुराने कार्यकाल की सराहना
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने काशीपुर इकाई के अब तक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि संगठन ने व्यापारियों की समस्याओं को हर स्तर पर मजबूती से उठाया। कई मुद्दों पर प्रशासन से टकराने के बावजूद व्यापारी हितों से समझौता नहीं किया गया। हालांकि, कुछ सदस्यों ने अब संगठन में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व की जरूरत पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ का 75वां वार्षिक अधिवेशन कल: डायमंड जुबली समारोह में मंत्री-सांसद होंगे शामिल

दीवाली से पहले तेज होगी चुनावी सरगर्मी
प्रेस वार्ता में बताया गया कि चुनावी प्रक्रिया अगले दो माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि दीपावली के बाद व्यापार मंडल के चुनावी रण का माहौल और भी गर्म हो जाएगा। कई वरिष्ठ व्यापारी जहां संगठन में वापसी को लेकर सक्रिय हैं, वहीं युवाओं में नई भूमिका निभाने की ललक साफ झलक रही है।

व्यापारियों में चर्चा—कौन बनेगा नया अध्यक्ष?
चुनावी एलान के साथ ही अब काशीपुर के बाजारों में एक ही चर्चा है—कौन संभालेगा व्यापारी राजनीति की कमान? संगठन की नई टीम को लेकर व्यापारी वर्ग में जोश और उत्सुकता दोनों बढ़ गई हैं।
बैठक में प्रभात साहनी, अमन बाली, जतिन नरूला, जगमोहन बंटी, रोहित चावला सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
चुनावी माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाले हफ्तों में काशीपुर की व्यापारी राजनीति दिलचस्प मोड़ लेने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  एक दिन के लिए काशीपुर आ जाइए साहब… तभी भरेंगे यहाँ सड़कों के गड्ढे! काशीपुर वासियो की अब मुख्यमंत्री धामी से मार्मिक गुहार

 

Ad