लालकुआं: रुद्रपुर-लालकुआं मार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रक ने युवक को कुचला

खबर शेयर करें -

लालकुआं: रुद्रपुर-लालकुआं मार्ग पर पंतनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के टायरों के नीचे आ गया।

यह घटना आज शाम की है। 26 वर्षीय साजिद पुत्र अबरार हुसैन, जो राजीव नगर, बंगाली कॉलोनी, लालकुआं का निवासी था, दिनेशपुर से काम करके अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। पंतनगर थाना क्षेत्र में अचानक एक ट्रक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि साजिद मौके पर ही कुचला गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी: चमोली में 12 लोग लापता, देहरादून में 27 की मौत

राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पंतनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर साजिद की मोटरसाइकिल और मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को जानकारी दी। इस दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मालदेवता में तबाही का खुलासा: अवैध रिजॉर्ट ने बदला नदी का रुख, करोड़ों का नुकसान

पंतनगर के क्षेत्राधिकारी डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली आपदा: 18 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाला गया शख्स, पत्नी और दो बेटे अभी भी फंसे
Ad Ad Ad