यहां बिल्डिंग का नक्शा पास ना होने से परेशान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक ने मुस्लिम टोपी पहनकर हिंदू धर्म छोड़ने की दे डाली धमकी, मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप
The manager of Saraswati Vidya Mandir, troubled by not getting the map of the building here, wore a Muslim cap and threatened to leave Hinduism, after the matter went viral on social media, there was a stir among the people of Hindu organization and administrative officials.
राजू अनेजा,अमरोहा।उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बिल्डिंग का नक्शा पास ना होने से परेशान सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक अशोक पैसल ने मुस्लिम टोपी पहनकर हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी दे डाली. जैसे ही उन्होंने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, हड़कंप मच गया. हिंदू संगठनों के लोग और प्रशासनिक अधिकारी मान-मनौव्वल में जुट गए
आखिर में नक्शा पास होने के आश्वासन पर प्रबंधक अशोक पैसल ने मुस्लिम टोपी उतार दी. वहीं, इस मामले में जिले के जिम्मेदार अफसर चुप्पी साधे हुए हैं. प्रबंधक का कहना है कि उन्हें रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये भी वापस मिल गए हैं.
दरअसल, पूरा मामला अमरोहा जिले के सैद नगली नगर पंचायत के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक अशोक पैसल से जुड़ा हुआ है. बीते दिनों अशोक ने मुस्लिम टोपी पहनकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, साथ ही कहा था कि वह धर्म परिवर्तन करने जा रहे हैं. क्योंकि, रिश्वत देने के बाद भी उनकी बिल्डिंग का नक्शा नहीं पास हो रहा.
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों से लेकर जिला प्रशासन के लोग प्रबंधक की मान-मनौव्वल में जुट गए. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नक्शा पास कराए जाएगा और कथित रिश्वत के पैसे भी लौटाए जाएंगे. इस आश्वासन के बाद प्रबंधक माने.
आरोप है कि सैद नगली नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी सलिल भारद्वाज ने सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक अशोक से डेढ़ लाख रुपये अपने चहेते ठेकेदार सत्यम गुप्ता को दिलवाए थे. अधिकारी ने प्रबंधक को मेमो देकर रिश्वत डकारने की कोशिश की थी. जिसपर प्रबंधक ने अफसरों से शिकायत कर दी. रायता फैलता देख अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार से रिश्वत की रकम वापस करा दी. हालांकि, इसके बावजूद प्रबंधक ने मुस्लिम टोपी लगाकर गंभीर आरोप जड़ दिए, जिसके बाद बवाल मच गया.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें