राजधानी एक्सप्रेस में महाकुंभ से लौट रहे  परिवार के पास टिकट न होने पर टीटी स्टाफ किया जल्लादों जैसा व्यवहार, प्रेग्नेंट और वृद्ध महिलाओं के बाल पकड़ कर जमीन पर घसीट-घसीट कर बुरी तरह पीटा

When the family returning from Mahakumbh in Rajdhani Express did not have tickets, TT staff behaved like executioners, dragged pregnant and elderly women by their hair and beat them badly on the ground.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,बरेली। राजधानी एक्सप्रेस में महाकुंभ से लौट रहे  परिवार के पास टिकट न होने पर टीटी स्टाफ द्वारा उनके साथ जल्लादों की तरह मारपीट किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।परिवार ने दिल्ली जाने के लिए अयोध्या एक्सप्रेस में टिकिट बुक कराई थी लेकिन ट्रेन कैंसिल हो जाने की वजह से वह राजधानी एक्सप्रेस में बैठ गए. ट्रेन चलने के बाद जब चेकिंग स्टाफ आया तो परिवार से जुर्माना के अलावा अलग से हैवी अमाउंट की मांग की. पीड़ित परिवार ने देने से इनकार कर दिया. टीटी स्टाफ परिवार पर बेरहमी से टूट पड़ा. इस दौरान टीटी स्टाफ ने प्रेग्नेंट और वृद्ध महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उनके भी बाल पकड़-पकड़ कर जमीन पर घसीट-घसीट कर बुरी तरह पीटा. ट्रेन बरेली पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने जीआरपी से मदद की गुहार लगाई. दो महिलाओं सहित तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे परिवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  15 से 20 जून के आसपास पहुंच सकता है उत्तराखंड में मानसून, खूब भिगा सकते हैं प्री-मानसून शावर

हैवानियत की हदें पार करने वाली ये सनसनी खेज वारदात डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही 20505 राजधानी एक्सप्रेस की है. दिल्ली के छतरपुर के रहने वाले भारत भूषण 15 फरवरी को परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. भारत भूषण अपनी पत्नी, दो बेटे, दो बहुएं, वृद्ध मां और बेटियों को साथ लेकर गए थे. बुधवार सुबह भारत भूषण प्रयागराज से लखनऊ आ गए. उन्हें अयोध्या एक्सप्रेस से वापस दिल्ली पहुंचना था लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गई. घर जाने की मजबूरी थी. इस वजह से डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में परिवार सहित लखनऊ से सवार हो गए.

यह भी पढ़ें 👉  शहर के प्रमुख कपड़ा व्यापारी को शोरूम में काम करने वाली लड़की के साथ होटल में देख पत्नी ने इस कदर किया हंगामा, पति को चौकी में गुजारनी पड़ी पूरी रात

 

 

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें