उत्तराखंड : बारात की बस में बच्चे को सीट ना देने पर दूल्हे के मामा की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

लक्सर: बच्चे को सीट ना देने पर बारात की बस से उतारकर दुल्हे के मामा को मौत के घाट उतारने की घटना में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं. दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुभारंभ: सीएम धामी ने चंपावत को 'स्पिरिचुअल जोन' बनाने का ऐलान किया

पुलिस के मुताबिक बीती 11 मई को थाना पथऱी क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर निवासी युवक शाहरुख की बारात जा रही थी. बारात की बस में बच्चों के ना जाने पर एक बच्चा बस में बैठ गया. जिसे दूल्हे के मामा मुजम्मिल ने नीचे उतार दिया. जिससे नाराज होकर गांव के ही निसार आदि ने मुजम्मिल से मार पिटाई कर दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये.

यह भी पढ़ें 👉  रक्षाबंधन 2025: जानिए कब है भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व और शुभ मुहूर्त

घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की ओर से थाना पथरी में आरोपियों के खिला हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होते ही हत्यारोपी गांव छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में फरार दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़: जग्गी बंगर जिला पंचायत सीट पर सियासी हलचल तेज, विधायक ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी दीपा चंदोला को समर्थन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें