‘डेनिम’ ब्रांड की नकली धूप बत्ती बेचने वाले दो कारोबारी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एक डेनिम ब्रांड की धूप बत्ती बनाने वाली कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने दो कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली धूप बत्तियाँ बरामद की हैं। कंपनी के आपरेशन एग्जीक्यूटिव की तहरीर पर पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


 

कैसे हुआ खुलासा?

 

भोपाल (मध्य प्रदेश) की अनंत इंडस्ट्रीज, जो ‘डेनिम डीलक्स’ नाम से धूप बत्ती बनाती है, को नकली माल बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद, कंपनी ने अपनी ओर से एक जासूसी सेवा को इसकी जाँच का काम सौंपा। कंपनी के आपरेशन एग्जीक्यूटिव हबीब उर रहमान ने पुलिस को इसकी शिकायत दी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: गौला नदी में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

शनिवार को पुलिस और कंपनी की टीम ने दो दुकानों पर छापा मारा।

  • संजय एजेंसी: आईएसबीटी रोड स्थित इस दुकान के मालिक आनंद सिंह सजवाण के पास से 170 डिब्बे नकली धूप बत्ती बरामद हुई।
  • श्री नीलकंठ ट्रेडिंग कंपनी: जीएमओयू कॉम्प्लेक्स स्थित इस दुकान के मालिक आकाश कुमार के पास से भी 35 डिब्बे नकली धूप बत्ती मिली।
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग, एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान

ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


 

सेहत और आस्था से खिलवाड़

 

कंपनी प्रबंधन ने बताया कि नकली धूप बत्तियाँ बनाने के लिए गाड़ियों का जला हुआ तेल और लकड़ी का बुरादा इस्तेमाल किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। यह सिर्फ एक धोखाधड़ी नहीं है, बल्कि लोगों की आस्था और सेहत से भी खिलवाड़ है। चूंकि ऋषिकेश से गढ़वाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भी सामान की सप्लाई होती है, इसलिए यह नकली सामान वहाँ भी जा रहा है। पुलिस अब इस बात की जाँच कर रही है कि दोनों कारोबारी यह नकली माल कहाँ से लाते थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'राज्य पाठ्यचर्या' पास: अब 240 दिन चलेंगी कक्षाएं, 32 घंटे का शैक्षणिक सप्ताह
Ad Ad Ad