कालाढूंगी: नहर की सफाई के दौरान पहाड़ से गिरा मलबा, दो मजदूर घायल

खबर शेयर करें -

नैनीताल: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। किकोटाबाग ब्लॉक के बागजाला-फतेहपुर क्षेत्र में सिंचाई नहर की सफाई का काम चल रहा था, तभी अचानक पहाड़ से भारी मलबा गिर गया, जिसमें दो मजदूर दब गए।


 

क्या है पूरा मामला?

 

ग्रामीणों की शिकायत पर सिंचाई विभाग ने अपर कोटा नहर की सफाई के लिए मजदूरों को भेजा था, क्योंकि नहर के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था। शनिवार को काम के दौरान दोपहर में अचानक पहाड़ से मलबा गिरने लगा। मजदूरों को भागने का मौका नहीं मिला और वे मलबे के नीचे दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गौलापार में भीषण सड़क हादसा, बस में घुसी स्कूटी, युवक की मौके पर मौत

मौके पर मौजूद लोगों और ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश सनवाल ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आबादी वाले इलाके में पहुंचा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

 

मजदूरों की हालत गंभीर, हल्द्वानी रेफर

 

हादसे में घायल दोनों मजदूरों की हालत नाजुक है। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (STH) रेफर कर दिया गया है। फिलहाल, दोनों मजदूरों का इलाज चल रहा है।

ग्राम प्रधान ने बताया कि नहर की मरम्मत के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जल्द से जल्द नहर की मरम्मत का काम पूरा करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर ठगो ने हल्द्वानी के इस व्यापारी को स्टॉक मार्केटिंग विज्ञापन के नाम पर लगाया 54 लाख रुपये का चूना
Ad Ad Ad