उत्तराखंड : ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें -

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी भी दे दी है.

जानकारी के मुताबिक 13 मई मंगलवार की देर रात मेरठ निवासी कार सवार हरिद्वार की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार मंडावली गांव के पास उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंची तो कार के आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार ट्राली के अंदर जा घुसी. हादसा होने के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें 👉  सिर नदी और अंग खेत में...19 साल छोटे लड़के से संबंध में हत्यारिन बनी पत्नी, फौजी पति के किए 6 टुकड़े

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और कार में सवार दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए 108 के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया. जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने कार सवार व्यक्ति शुभम गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी गुरुद्वारा रोड मोदीपुरम मवाना मेरठ और एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए.

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश, नौकरी का झांसा देकर नेपाल में बेचकर देह व्यापार में धकेलने का था षड्यंत्र

इसी के साथ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए. जहां पर उनका रो रोकर बुरा हाल है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.