हल्द्वानी: दिल्ली से काठगोदाम आ रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली अस्पताल रेफर किया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुखद घटना आज, 15 जुलाई की सुबह हल्द्वानी के इंद्रानगर रेलवे फाटक के पास हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और रेलवे पटरी के किनारे चल रहे थे। तभी दिल्ली से काठगोदाम जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस कार्रवाई और घायलों का उपचार
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) घटनास्थल पर पहुँची और घायलों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन लाया गया। वहाँ से एंबुलेंस की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों ने जाँच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बरेली रेफर कर दिया।
पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक दोस्त थे और मॉर्निंग वॉक के दौरान इस हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों और घायलों की पहचान
- ट्रेन की चपेट में आने से मृत:
- जीशान (उम्र 20 वर्ष), पुत्र असफर खां, निवासी- कांटा शनि बाजार रोड, इंद्रानगर, हल्द्वानी।
- ट्रेन की चपेट में आने से घायल:
- मोहसिन (उम्र 25 वर्ष), पुत्र अमीर अहमद, निवासी- उत्तर उजाला, हल्द्वानी।
रेलवे ट्रैक के पास चलते समय सभी लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें