नानकमत्ता (उधमसिंह नगर): नानकमत्ता नानक सागर डैम इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो नाबालिग हिंदू छात्राएं दो संदिग्ध मुस्लिम युवकों के साथ स्कूल ड्रेस के ऊपर बुर्का पहने दिखाई दीं। स्थानीय लोगों को शक होने पर उन्हें पकड़ लिया गया।
🔎 घटना और पुलिस कार्रवाई
-
संदिग्ध गतिविधि: सितारगंज थाना क्षेत्र की दो सगी नाबालिग हिंदू छात्राएं सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं। उनके स्वजन का आरोप है कि सितारगंज के ही रहने वाले दो मुस्लिम युवक (जिनमें से एक का नाम अरबाज बताया गया है) उन्हें बहला-फुसलाकर और बुर्का पहनाकर बदनीयती से नानकमत्ता ले आए।
-
पकड़े गए: नानक सागर के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते देखकर स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ की। विवाद की स्थिति देख एक युवक मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे युवक (अरबाज) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
-
परिजनों का आरोप: थाने पहुँचे लड़कियों के पिता ने तहरीर सौंपी, जिसमें आरोप लगाया गया कि दोनों मुस्लिम युवक उनकी बेटियों को बहला-फुसलाकर और बदनीयती से नानकमत्ता लाए थे।
-
मुकदमा दर्ज: थानाअध्यक्ष नानकमत्ता उमेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पॉक्सो (POCSO) सहित विभिन्न धाराओं में दोनों युवकों (अरबाज और उसके फरार साथी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दो अलग-अलग समुदाय से जुड़े इस मामले के चलते यह घटना चर्चाओं में रही। पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।

