राजू अनेजा,काशीपुर।वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने उत्तराखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (UKSSC) पेपर लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना वर्तमान भाजपा सरकार की बड़ी नाकामी है।
अलका पाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, “यह भ्रष्टाचारी सरकार घोटालों की सरकार है, जो उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है। पूरे प्रदेश में नकल माफिया सरकारी तंत्र पर हावी है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तराखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी भाजपा की सरकार होने के बावजूद वहां पेपर लीक जैसी घटनाएँ क्यों हो रही हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार सीधे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।
अलका पाल ने तंज कसते हुए कहा, “उत्तराखंड में हाकम जैसे लोगों का तंत्र सरकार पर हावी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस उत्तराखंड सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें