पिथौरागढ़ में अनोखी शादी: बारात आने से पहले दुल्हन भागी, ससुर ने छोटी बेटी से करवाई शादी

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ बारात आने से ठीक पहले बड़ी बेटी (दुल्हन) के अचानक गायब हो जाने के बाद, परिवार की इज्जत बचाने के लिए दूल्हे ने उसकी छोटी बहन (साली) से शादी कर ली। दूल्हा और उसके परिवार ने बिना कोई बखेड़ा किए इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी।


📞 फोन कॉल ने उड़ाए दूल्हे के होश

 

  • घटना: एक गाँव में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं और बाराती भी तैयार थे। तभी दूल्हे को उसके होने वाले ससुर का फोन आया।

  • खुलासा: ससुर ने बताया कि दुल्हन (बड़ी बेटी) भाग गई है

  • प्रस्ताव: परिवार की प्रतिष्ठा बचाने के लिए ससुर ने दूल्हे को अपनी छोटी बेटी से शादी करने का ऑफर दिया। दूल्हा भी इस बात पर मान गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड टॉपर: CM धामी ने 240 छात्रों के दल को 'भारत दर्शन' शैक्षिक भ्रमण पर किया रवाना

🏃‍♀️ मेहंदी के बाद गायब हुई दुल्हन

 

  • गायब होना: जानकारी के मुताबिक, मेहंदी की रस्म होने के बाद दुल्हन अपने कमरे में कपड़े बदलने गई, लेकिन वापस नहीं लौटी।

  • परिवार की चिंता: परिजनों ने रात भर दुल्हन को ढूंढा, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला और कोई पता नहीं चला। परिवार को समाज में अपनी प्रतिष्ठा खोने की बड़ी चिंता सताने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी: खिर्सू के बूंखाल में कालिंका माता मंदिर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, भव्य प्रस्तुतियों ने बांधा समां

🤝 छोटी बहन बनी दुल्हन

 

  • संकट: बारात पहुंचने वाली थी और शादी का मुहूर्त पास आ रहा था, जबकि दूल्हे के परिवार को इस घटना की भनक तक नहीं थी।

  • बुजुर्गों का फैसला: इस संकट को देखते हुए घर और गाँव के बड़े-बुजुर्गों ने बैठ कर फैसला लिया कि बड़ी बेटी की जगह छोटी बहन की शादी दूल्हे से करवा दी जाए।

  • इज्जत की खातिर: परिवार की इज्जत की खातिर छोटी बेटी इस शादी के लिए मान गई

  • दूल्हे की सहमति: जब यह प्रस्ताव दूल्हा पक्ष के सामने रखा गया और उन्हें पूरा मामला बताया गया, तो दूल्हा और उसके परिवार ने बिना किसी विवाद के इस शादी के लिए अपनी सहमति दे दी।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय: बीटेक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

इसके बाद छोटी बहन दुल्हन बनी और उसी मुहूर्त पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर विवाह कराया गया। परिवार ने इसे सामाजिक मान-सम्मान और पहले से तय रिश्तेदारी को निभाने का निर्णय बताया। यह अनोखी शादी अब स्थानीय चर्चाओं और सोशल मीडिया का केंद्र बनी हुई है।