कल से गौला नदी से उपखनिज चुगान बंद, अपने वतन को लौटने लगे मजदूर

खबर शेयर करें -

लालकुआं: केंद्रीय मृदा और जल संरक्षण बोर्ड द्वारा दिए गए खनन लक्ष्य के पूरा होने के बाद कल यानी मंगलवार से गौला नदी से उप खनिज चुगान बंद हो जाएगा। जिस कारण जहां हजारों गाड़ियों की चक्के जाम हो जाएंगे वही लाखों लोग भी बेरोजगार हो जाएंगे।

यह भी पढ़े 👉 कोरोना का कहर, पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलगाड़ी के 217 कोचों को बनाया कोविड केयर कोच

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ : थल-सातशिलिंग मोटर मार्ग तीसरी बार बंद: भूस्खलन से आवागमन ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

बता दें कि केंद्रीय मृदा और जल संरक्षण विभाग द्वारा सर्वे कर गौला नदी से इस बार 32.97 लाख घन मीटर उपखनिज चुगान का लक्ष्य दिया था। सोमवार को करीब 27 हजार घनमीटर चुगान का लक्ष्य बांकी बचा है। जिसके पूरा होने के बाद मंगलवार से गौला नदी बंद हो जाएगी। जिस कारण यूपी, बिहार व झारखंड समेत अन्य दूरदराज के क्षेत्रों से आये मजदूर अपने घरों को वापस लौटने लगे हैं। गौला नदी से उप खनिज चुगान के बंद होने से साढ़े सात हजार वाहनों के चक्के भी जाम हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 4 साल का कार्यकाल पूरा, कई उपलब्धियां रहीं उनके नाम

इधर विधायक नवीन दुम्का का कहना है कि उन्होंने गौला नदी में उप खनिज चुगान का लक्ष्य बढ़ाने के लिए कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, सचिव खनन समेत अन्य अधिकारियों से वार्ता की। उम्मीद है कि जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा एक्शन, 234 लापरवाह डॉक्टर बर्खास्त, बॉन्ड की रकम भी वसूली जाएगी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें