बेटी की जिद पर रैंप में उतरी उर्वशी बाली का मिस इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन,15 जून से कजाकिस्तान में शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे फिल्म स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान

Urvashi Bali, who walked the ramp on her daughter's insistence, was selected for the Miss International beauty contest. Arbaaz Khan, brother of film star Salman Khan, will be the judge of this contest starting from June 15 in Kazakhstan.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर । कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो उछाल कर देखो यारो। इन पंक्तियों को एक बार फिर चरितार्थ कर काशीपुर का नाम रोशन करने जा रही है डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली। राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद अब उनका चयन mrsइंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 15 जून से कजाकिस्तान में शुरू होगी और 5 दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक फिल्म स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान होंगे। इस प्रतियोगिता में केवल सुंदरता को ही मापक नहीं माना जाता बल्कि पारिवारिक और सामाजिक जीवन को भी आधार माना जाता है। कुल मिलाकर तन की सुंदरता नहीं बल्कि मन की स्वच्छता और मन की सुंदरता होना भी बहुत जरूरी होता है। आप सामाजिक और पारिवारिक जीवन का कैसा निर्वाह करते हैं उसको भी प्रतियोगिता में चयन का आधार माना जाता है

उल्लेखनीय है कि श्रीमती उर्वशी दत्त वाली ने राजस्थान के जयपुर में 19 दिसंबर 2024 को हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में रैंप पर चलकर क्राउन जीत कर देवभूमि के साथ-साथ काशीपुर का भी नाम रोशन किया था।
देश भर की करीब 2000 महिलाओं में से जो 120 महिलाएं इस सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए चुनी गई थी उसमें उनकाभी चयन हो गया था। काशीपुर के इतिहास में यह पहला अवसर था जब यहां की किसी महिला ने सौंदर्य प्रतियोगिता में क्राउन जीता हो।

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ !दुष्कर्म के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब दोषमुक्त पाए जाने पर उतनी ही सजा जेल में काटेगी झूठा आरोप लगाने वाली लड़की

श्रीमती उर्वशी दत्त बाली बताती है कि जब वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता का क्राउन जीतकर काशीपुर पहुंची तो उनकी पुत्री मुद्रा खुशी के मारे उनसे लिपट गई थी और जब इस बार मौका आयाmrs इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता का तो मेरी बेटी ने मुझे इस प्रतियोगिता में जाने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया क्योंकि जिस तरह माता-पिता अपने बच्चों की सफलता पर खुश होते हैं बच्चे भी माता-पिता की सफलता पर इतने ही खुश होते हैं इसलिए बेटी ने बार-बार जिद करके मुझे इस प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए प्रेरित कर दिया और जब मैंने कजाकिस्तान में 15 जून से होने जा रहीmrs इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया तो मेरी बेटी बहुत खुश हुई और उसने कहा कि मम्मा मैं भी आपके साथ चलूंगी। श्रीमती उर्वशी दत्त बाली बताती है कि “एक मां अपनी बेटी के लिए रोल मॉडल होती है”
मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा होती है।बेटी के पहले शब्द से लेकर उसकी पहली उड़ान तक, मां हर कदम पर उसकी मार्गदर्शक होती है।मां का स्नेह, उसकी संघर्षशीलता और बिना शर्त प्यार बेटी को यह सिखाता है कि जीवन की हर चुनौती का सामना हिम्मत और धैर्य से करना चाहिए।अगर बेटी को आत्मविश्वास से जीना है, तो वह अपनी मां को देखती है।अगर बेटी को त्याग और समर्पण सीखना है, तो वह अपनी मां को देखती है।अगर बेटी को अपने सपनों के लिए लड़ना है, तो वह अपनी मां को देखती है। मां के आदर्श, उसका संयम और उसकी जिद बेटी के व्यक्तित्व को आकार देते हैं। इसलिए कहा जाता है – “एक मां अपनी बेटी के लिए उसका पहला और सबसे बड़ा रोल मॉडल होती है।” श्रीमती उर्वशी दत्त वाली बताती है कि mrs इंटरनेशनल प्रतियोगिता में केवल सुंदरता ही मापक नहीं है बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन की जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने को भी एक आधार माना जाता है। श्रीमती बाली कहती है कि कई लड़कियां सिर्फ अपनी सुंदरता पर ध्यान देती है जबकि उन्हें सबसे पहले यह देखना चाहिए कि अपने आप को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए? उन्हें सोचना चाहिए कि स्त्रियों का सुंदर होने से ज्यादा जरूरी आत्मनिर्भर होना जरूरी है और अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का उद्देश्य भी यही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  वीडियो : ऋषभ पंत की बहन की शादी में जमकर झूमे धोनी-रैना, मसूरी में लगा स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें