उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: 10वीं और 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएँ 16 जनवरी से शुरू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं (Practical Exams) की तिथियों की घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

🗓️ परीक्षा कार्यक्रम और नियुक्तियाँ

  • परीक्षा अवधि: 16 जनवरी से 15 फरवरी 2026।

  • तैयारियाँ तेज: बोर्ड की घोषणा के साथ ही छात्रों और विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं।

  • परीक्षक नियुक्ति: बोर्ड सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षकों के चयन की कार्रवाई चल रही है। इस वर्ष लगभग 750 प्रयोगात्मक परीक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं, जो विभिन्न विद्यालयों में जाकर परीक्षाओं का संपादन करेंगे।

  • अपील: बोर्ड सचिव ने विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे दिशा-निर्देशों का पालन करें और निर्धारित तिथियों के अनुसार तैयारियां पूरी रखें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भोटिया पड़ाव चौकी के पास थार से स्टंटबाजी, ड्राइवर गिरफ्तार और वाहन सीज

📝 पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या

कक्षा पंजीकृत छात्र-छात्राएँ
हाईस्कूल (कक्षा 10) करीब 1 लाख 12 हजार
इंटरमीडिएट (कक्षा 12) लगभग 1 लाख 3 हजार

🛑 शिक्षा विभाग के समक्ष चुनौती

प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारियों के बीच शिक्षा विभाग के लिए एक चुनौती खड़ी हो गई है:

  • शिक्षकों की ड्यूटी: एक तरफ बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) संबंधी काम में लगाया गया है।

  • शिक्षक संगठनों की नाराज़गी: शिक्षक संगठनों का कहना है कि एक ही स्कूल से तीन से चार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे शिक्षकों पर छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव है। शिक्षक इस दोहरी ड्यूटी से नाराज़ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 6 साल बाद फिर शुरू हुई हाथी सफारी