उत्तराखंड: चमोली पुलिस ने 10 लाख की ‘कीड़ा जड़ी’ के साथ नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिला पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 10 लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित ‘कीड़ा जड़ी’ (यारसागंबू) बरामद की। गिरफ्तार किया गया तस्कर नेपाल का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सर्वेश पंवार ने बताया कि वन्य उपज की तस्करी में संलिप्तता की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी देवाल व उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला ने अपनी टीम के साथ देवसारी बैंड, ग्वालदम के पास एक नेपाली नागरिक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 500 ग्राम प्रतिबंधित ‘कीड़ा जड़ी’ (यारसागंबू) बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

एसपी पंवार ने बताया कि बरामद की गई ‘कीड़ा जड़ी’ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस संबंध में थाना थराली में अभियुक्त नक बहादुर (पुत्र हरका बहादुर, निवासी बोरकोट ग्राम पालिका, वार्ड न 3, थाना रामिडाडा, जिला जाज्रकोट, कनाली, नेपाल) के विरुद्ध मुकदमा संख्या-25/2025 धारा 26(छ), 41 और 42 भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट, कर्णप्रयाग के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'भगवद् गीता' शिक्षा पर विवाद: कांग्रेस ने बताया 'भगवाकरण', सरकार ने कहा 'जीवन दर्शन'

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: होटल में मिले अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े को लेकर हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें