उत्तराखंड कांग्रेस की नई प्रभारी, पुरानी चुनौतियां और लोकसभा चुनाव, जानिए क्या हैं मुश्किलें
एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद अब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्लानिंग तेज कर दी है। इसमें सबसे पहले राज्यों के प्रभारियों को बदलकर पार्टी ने नए सिरे से शुरूआत करने के संकेत दिए हैं।
हालांकि उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रभारी देवेंद यादव को बदलने की मांग विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही होती आ रही थी।
पार्टी ने अब पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का नया प्रभारी बनाया है। जिनके सामने पुरानी चुनौतियां से पार पाने का पहला टास्क रहेगा। देवेंद यादव को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है जबकि पंजाब की शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम हरीश रावत पंजाब के प्रभारी भी रह चुके हैं। शैलजा को उत्तराखंड में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बतौर स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया गया था। ऐसे में वे उत्तराखंड की सियासत के लिए नया चेहरा तो नहीं है।
ये बात अलग है कि तीन दिशा में चल रही उत्तराखंड कांग्रेस को एकजुट करना उनके लिए आसान नहीं है। कांग्रेस में वर्तमान में पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह के अलावा करन माहरा के साथ काम कर रहा संगठन तीन गुट हावी हैं।
बीते दिनों जिला स्तरीय सम्मेलनों में भी कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ चुकी है। हरीश रावत, प्रीतम सिंह और पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर पार्टी के लिए चुनौती खड़ी कर चुके हैं। अब शैलजा कैसे इनसे निपटती हैं। इसका सबको इंतजार रहेगा।
शैलजा को गांधी परिवार का नजदीकी माना जाता है। वह एक सुलझी हुई नेता हैं और युवाओं को राजनीति में तरजीह देती हैं। कुमारी शैलजा अंबाला और सिरसा से सांसद रह चुकी हैं। यूपीए सरकार में वह सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं।
वर्तमान में शैलजा एआईसीसी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर हैं। शैलजा कांग्रेस के बड़े नेता रहे चौधरी दलवीर सिंह की बेटी हैं। सिंह भी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और केंद्र में कई बार मंत्री रहे हैं। शैलजा कांग्रेस का युवा चेहरा हैं ऐसे में पार्टी के संकेत को भी इस समय समझा जा सकता है, जब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में शैलजा का रोल चुनाव में काफी अहम होने जा रहा है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें