उत्तराखंड ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमें राष्ट्रीय खेल 2025 के फाइनल में पहुंचीं

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों ने 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 के फाइनल में प्रवेश कर राज्य के लिए दो पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ उत्तराखंड भारतीय बैडमिंटन में एक उभरती हुई शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।

शुक्रवार को देहरादून के मेन लोकेशन कोर्ट 1 पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने राजस्थान को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस जीत में चिराग सेन, चयनित जोशी, ध्रुव रावत और ध्रुव नेगी ने अहम भूमिका निभाई। राजस्थान ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंततः उत्तराखंड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

महिला टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और असम को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। मैच के दौरान असम की ईशारानी बरुआ ने उत्तराखंड की स्नेहा राजावत को 21-10, 21-8 से हराया, लेकिन इसके बाद अदिति भट्ट ने शानदार वापसी करते हुए शांतिप्रिया हजारिका को 16-21, 21-12, 21-13 से हराकर उत्तराखंड को निर्णायक जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  पत्‍नी को पति के बाएं ओर क्‍यों सोना चाहिए? स‍िर्फ धार्मिक मान्‍यता है ये! क्‍या है इसके पीछे का व‍िज्ञान

इस ऐतिहासिक सफलता के साथ उत्तराखंड को कम से कम दो रजत पदक मिलना तय हो गया है, लेकिन राज्य के खिलाड़ी स्वर्ण पदक के लिए पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। फाइनल मुकाबले पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण होंगे, जहां उत्तराखंड की टीमें चैंपियनशिप खिताब जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप होने से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसकी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें