उत्तराखंड : अलग-अलग कंपनी के नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री संचालक फरार

खबर शेयर करें -

काशीपुरः उत्तराखंड एसटीएफ और काशीपुर पुलिस ने नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मुंशी को दबोचा है. जबकि, फैक्ट्री का मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों की खाली कट्टे, नकली सीमेंट बनाने के उपकरण और दो ट्रक भी बरामद किए हैं.

दरअसल, बीती देर रात उत्तराखंड एसटीएफ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि काशीपुर क्षेत्र में चोरी छुपे एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. जिसके बाद टीम ने प्रतिष्ठित सीमेंट के प्रतिनिधियों को साथ लेकर काशीपुर के टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक बड़े गोदाम में छापेमारी की. जहां धड़ल्ले से नकली सीमेंट की एक फैक्ट्री संचालित की जा रही थी.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: दिन में खिली धूप से हल्की राहत, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का 'येलो अलर्ट' जारी

नकली सीमेंट फैक्ट्री का मालिक फरारः फैक्ट्री परिसर में से दो ट्रक नकली सीमेंट से भरे हुए मिले. जबकि, फैक्ट्री के अंदर से काफी मात्रा में अलग-अलग कंपनी के नकली सीमेंट, खाली कट्टे और नकली सीमेंट बनाने का उपकरण बरामद हुआ. इस दौरान पुलिस ने मौके से कमल सागर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने फैक्ट्री का असली मालिक पत्थरखेड़ा थाना जिला रामपुर का रहने वाला वसीम है. जबकि, वो तो फैक्ट्री में मुंशी का काम करता है और सारा काम देखता है.

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: वीडियो गेम खेलते बच्चे के जरिए साइबर ठगी, पिता के खाते से ₹2 लाख उड़ाए गए

आरोपी के खिलाफ कई मुकदम दर्जः सीमेंट कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, ब्रांडेड सीमेंट के नकली कट्टे छपवाए गए हैं. इन कट्टों में जो बैच नंबर और एमआरपी अंकित किए गए हैं, वो भी स्पष्ट और असली नहीं है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो नकली सीमेंट की फैक्ट्री का संचालन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चलाने के कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. जल्द ही वसीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने आरोपी वसीम और कमल के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, आईपीसी की धारा 63, 65, कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत धारा 102, 104, ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. काशीपुर एसपी अभय सिंह के मुताबिक, टीम को मौके से ब्रांडेड कंपनी के 1250 नकली सीमेंट के भरे कट्टे, इसके अलावा 1200 खाली कट्टे के साथ एक ट्रक और एक कैंटर बरामद किया गया है.