उत्तराखंड : घर में अकेली पाकर नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला तीन बच्चों का पिता गिरफ्तार
अल्मोड़ा। जिले के राजस्व क्षेत्र क्वैराली में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोपी तीन बच्चों का पिता है। आरोप है कि घर में अकेली पाकर उसने नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपी। आरोप है कि बीते चार अक्तूबर को वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था और उसकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला 36 वर्षीय युवक घर में घुसा और बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता आरोपी के चंगुल से बचकर भागी और कमरे के भीतर घुसकर अंदर से कुंडी लगा दी। इसके बाद आरोपी भाग गया। तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने आरोपी श्याम लाल के खिलाफ धारा 323, 354, 452, 506, 376, 511 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। बृहस्पतिवार देर शाम उसे शौकियाथल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। राजस्व उपनिरीक्षक क्वैराली कुलदीप कुमार जोशी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें