उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, बस-बोलेरो की भिड़ंत में 2 तीर्थ यात्रियों की मौत

खबर शेयर करें -

चार धाम हाईवे पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में दो तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ब्रह्मपुरी के समीप एक बस और बोलेरो कर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

भीषण हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। सवार दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

जबकि चालक सेमत सात यात्री जख्मी हो गए। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब छह बजे बदरीनाथ हाईवे पर केदारनाथ से लौट रही यात्रियों से भरी बोलेरो ब्रह्मपुरी के पास सामने से आ रही निजी परिवहन कंपनी की बस से टकरा गई। सूचना पर फौरन पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को आपातकालीन 108 सेवा से अस्पताल भिजवाया गया। गंभीर चोटें लगने की वजह से पिंकी (22) पुत्री सोतु दास निवासी दुर्गापुर प्लेन, जिला सिप्ला, कोलकाता और सोमनाथ पाल निवासी पश्चिम बंगाल की दर्दनाक मौत हो गई।

थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि घायलों की पहचान सोतु दास (42) पुत्र तपन दास उनकी 15 वर्षीय बेटी सिया दास, सोमदास पत्नी शांतिदास (40) सभी निवासी दुर्गापुर प्लेन, जिला सिप्ला, कोलकाता, शोभित शाह, शोभित दत्ता दोनों निवासी पश्चिम बंगाल, अभिषेक पांडे निवासी मध्य प्रदेश और चालक लक्ष्मण पुत्र बेनी निवासी रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा कार के बेकाबू होने से प्रतीत हो रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।