देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल के उस बयान पर चुटकी ली है, जिसमें उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव दिया था।
कांग्रेस विधायकों का जोरदार हंगामा
हाल ही में हुए मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों ने नैनीताल चुनाव में कथित अपहरणकांड और आपदा के मुद्दे पर लगातार हंगामा किया। विरोध का आलम यह था कि विधायकों ने विधानसभा के भीतर ही रात बिताई और ‘वोट चोर’ लिखी तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया।
हरीश रावत का तंज
सुबोध उनियाल के निलंबन वाले प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि अब उन्हें यकीन हो गया है कि सुबोध उनियाल बिहार के ही हैं, क्योंकि वह खुद को बार-बार ‘बिहार का उनियाल’ बताते हैं। रावत ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 2015-16 में भी ऐसा कोई फैसला नहीं लिया था, जब दल-बदल की स्थिति साफ हो गई थी।
गौरतलब है कि हाल ही में सुबोध उनियाल का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘उनियाल’ और कई अन्य जातियां करीब 700-800 साल पहले दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आकर बसी हैं और सिर्फ जनजातीय लोग ही यहाँ के मूल निवासी हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें