उत्तराखंड : पति ने शराब के नशे में पत्नी को फर्श पर पटक-पटककर दी मौत, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हरिद्वार में एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. दोनों ने तीन साल पहले ही शादी की थी. उधर मायके पक्ष वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद आरोपी पति फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी पति के खिलाफ जगह-जगह दबिश दे रही है.

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव निवासी इरशाद की शादी तीन साल पहले उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर क्षेत्र में रसूलपुर गांव निवासी इसराना के साथ हुई थी. मृतका इसराना के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही दहेज के लिए इसराना को प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस को दी जानकारी में इसराना के ससुराल पक्ष वालों ने बताया कि 15 मार्च शाम करीब सात बजे इसराना का पति इरशाद शराब पीकर घर आया. इस दौरान इरशाद का पत्नी इसराना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि इरशाद ने इसराना की जमकर पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें 👉  सात फेरों से पहले दूल्हा बोला- मुझे पेशाब करने जाना है; नहीं लौटा तो शादी हुई कैंसिल, फिर अगले दिन...

इसराना ने विरोध किया तो इरशाद ने उसका सिर फर्श पर पटक दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल इसराना को ससुराल पक्ष वाले ही अस्पताल लेकर गए. जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी पति इरशाद मौके से फरार हो गया. उधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने देर रात आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ें 👉  सात फेरों से पहले दूल्हा बोला- मुझे पेशाब करने जाना है; नहीं लौटा तो शादी हुई कैंसिल, फिर अगले दिन...

बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के मायके पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले की सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है.