उत्तराखंड : कलयुगी बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, घरवालों से बोला किया सुसाइड

खबर शेयर करें -

देहरादून के प्रेमनगर में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी। चंद्रा देवी अपने बेटे और पति के साथ प्रेमनगर स्पेशल विंग में थीं। हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली है। शुक्रवार देर रात बेटे अजय से चंद्रा देवी की बहस हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  चार बार चिट्ठी लिखने के बाद भी जब बस स्टैंड के जर्जर हालात पर नहीं हुई कोई सुनवाई,तो विधायक को लगानी पड़ी मुख्यमंत्री दरबार में गुहार

बहस के बीच बेटे अजय ने मां की गला दबाकर कर दी हत्या। इसके बाद सुबह अपने बड़े भाई को सूचना दी कि मां ने सुसाइड कर लिया है। बेटे को विश्वास नहीं हुआ। उसने पिता को बताया। पिता के सूचना पर पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफतार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अध्यक्ष की गैरहाजिरी में भी चला बोर्ड का खेल, और पास कर दिया अहम प्रस्ताव

पूछताछ में पता चला कि अजय को अल्सर की बीमारी थी। उसने इंटरनेट पर देखा की अल्सर स्लो पॉयजन से होता है। रात को उसने मां से बहस शुरू कर दी और फिर हत्या कर डाली।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  जाम की बीमारी से जूझते काशीपुर में 'कोढ़ में खाज' बने ई-रिक्शा ! न रूट तय, न किराया फिक्स, बेलगाम ई-रिक्शाओं ने बिगाड़ दिया शहर का सारा सिस्टम

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें