उत्तराखंड : चैनल पर नहीं बढ़ रहे थे फॉलोअर्स तो यूट्यूबर ने दी जान!

खबर शेयर करें -

देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में यूट्यूब चैनल चलाने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्राथमिक तौर पर पुलिस इस केस को आत्महत्या का मानकर ही चल रही है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है. युवती के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

पुलिस ने बताया कि 22 साल की लता अधिकारी बीकॉम कर चुकी थी, जिसने यूट्यूब पर Phoneix Records के नाम से एक चैनल बनाया हुआ था. शनिवार एक अप्रैल सुबह जब लता अधिकारी कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन ने उसे उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. परिजनों के काफी आवाज लगाने के बाद भी जब लता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उन्होंने खिड़की खोलकर अंदर देखा.

यह भी पढ़ें 👉  VIP नंबरों की होड़: 0001 नंबर 12.30 लाख रुपये में बिका, नया रिकॉर्ड स्थापित

परिजनों ने जैसे ही खिड़की खोलकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि लता की लाश लटकी हुई थी. परिजनों के शोर शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी भी लता के घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर कमरे में जाकर लता को नीचे उतारा. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर परिजनों और अन्य लोगों के पूछताछ की है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें 👉  तन्हा गुजारी सारी जिंदगी क्या पता आखिरी सफर भी तन्हा होगा ,जब अंतिम समय पर नसीब न हुआ अपनो का कांधा तो खाकी ने निभाया मानव धर्म

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात को लता अपने यूट्यूब चैनल के लिए परेशान थी. क्योंकि उसका यूट्यूब चैनल नहीं चल रहा था. परिजनों ने उसे समझाया था कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखे. इसके बाद लता अपने कमरे में सोने चली गई थी. अभी तो मामला आत्महत्या का ही लग रहा है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप झूठा साबित, बेटी की शिकायत पर 1 साल 11 महीने जेल में रहे पिता दोषमुक्त

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें