उत्तराखंड : यहां पुलिस के स्न‍िफर डॉग ने मृतक के खून और कपड़ों को सूंघकर पकड़वाया कातिल को

खबर शेयर करें -

काशीपुर: डॉग स्क्वॉयड की मदद से 24 घंटे के अंदर जसपुर पुलिस ने शाकिब हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक शाकिब के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसी ने शाकिब की हत्या की थी. उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर में पूरे मामले का खुलासा किया.

पुलिस ने बताया था कि जसपुर थाना क्षेत्र के बढ़ियोवाला गांव में एक व्यक्ति की शव खेत में पड़ा हुआ मिला था. शव अर्द्धनग्न हालत में पड़ा हुआ था. मृतक की शिनाख्त शाकिब के रूप में हुई थी. पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की छानबीन शुरू की.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में हुई कहासुनी, दो दोस्तो ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर की हत्या

पुलिस ने जब मृतक के खून और कपड़ों को डॉग से सूंघाकर संदिग्धों को खड़ा कर ड्रिल कराई गई तो डॉग कैटी ने कासिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा और उसके आसपास घूमते हुए भौंकने लगा, जिसके आधार पर कासिम उर्फ़ दानिश को पकड़ लिया.

वहीं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया और आसपास लोगों से पूछताछ की गई, जिसमें संज्ञान में आया कि अंतिम बार शाकिब को काशीपुर में दानिश के साथ नशे में सिगरेट खरीदते हुए और जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया था. पुलिस पूछताछ में दानिश ने बताया कि वो दोनों गांजे का नशा करने के लिए खेत में गए थे, तभी वो उसके परिवार वालों को गाली देने लगा. तभी गुस्से में आकर नशे की हालत में दानिश ने शाकिब की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा-हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक दानिश और शाकिब के चचेरे भाई हैं. दोनों नशे के आदी हैं. खेत में दोनों का नशे की हालात में झगड़ा हुआ, तभी गुस्से में दानिश ने बेल्ट से शाकिब की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके सीने पर ब्लेड से कई निशाना भी बना दिए. ताकि लोगों को लगे कि किसी जानवर ने उसके ऊपर हमला किया है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बड़ा कदम, रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर की गई 65 साल

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें