उत्तराखंड मौसम: 30 अगस्त को ऑरेंज और येलो अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है, जिसके चलते मौसम विभाग ने 30 अगस्त के लिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और कई स्थानों पर भूस्खलन व बाढ़ जैसी घटनाएं देखने को मिली हैं।


 

मौसम विभाग की चेतावनी

 

मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश की आशंका है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी महाराज की 33वीं विशाल शोभायात्रा 2 सितंबर को, शहर में होगा भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम

मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और बाढ़ के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की चेतावनी दी है। बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है।


 

स्कूलों में छुट्टी और प्रशासन की तैयारी

 

मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में 30 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में आग से रहस्यमय मौत, 'सत्य की खोज' में निकला था CPWD इंजीनियर

उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने 29 से 31 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और जनता से नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने भी 10 जिलों के जिलाधिकारियों को बाढ़ के खतरे के प्रति सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


 

थराली में भूस्खलन से दहशत

 

चमोली जिले के थराली में एक सप्ताह पहले बादल फटने के बाद से लगातार भूस्खलन हो रहे हैं। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे की सड़क टूट गई, जिससे मलबा अस्पताल में घुस गया और मरीज व स्टाफ को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। पहाड़ियों पर अटके बड़े-बड़े बोल्डर अभी भी खतरे का सबब बने हुए हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काम में लापरवाही पर SSP ने 6 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
Ad Ad Ad