उत्तराखंड : आज पांच जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की करी अपील

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम आज करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं प्रदेश में मौसम बीते कई दिनों से शुष्क बना हुआ है.

गौर हो कि उत्तराखंड में गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है. पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. लोग चिलचिलाती गर्मी में घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं प्रदेश में आज मौसम कुछ जिलों में मेहरबान रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आज कई पर्वतीय जिलों में मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कही हल्की से भारी बारिश हो सकती है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई ई डी : सरस्वती

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है. देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों में झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है. बात राजधानी देहरादून की करें तो आज यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश व गजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना जताई है. राजधानी में अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34°C व 20°C के लगभग रहने की संभावना है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश का अनुमान, कल सभी जिलों में बरसेंगे बादल