उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया स्थगित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने 27 सितंबर को होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया है. कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में कार्य बहिष्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. हालांकि, कर्मचारियों ने आगामी 3 अक्टूबर से आंदोलन करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र की मिसाल बना काशीपुर नगर निगम, दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर महापौर दीपक बाली के सम्मान में एकजुट हुआ पूरा सदन, पार्षदों ने कहा ‘हम सब मेयर हैं

दरअसल, इससे पहले उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा और निगम प्रबंधन के बीच तमाम बिंदुओं पर बातचीत हुई थी. जिसमें कई बिंदुओं पर सहमति भी बनी थी, लेकिन लागू न हो पाया. ऐसे में निगम हित और कर्मचारी हित से जुड़े तमाम बिंदुओं को लेकर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन मंगलवार को कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: देहरादून और बागेश्वर में चेतावनी, 67 सड़कें बंद

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें