उत्तराखंड : आग की चपेट में आईं 22 झोपड़ियां जलकर राख, यहां निवासरत करीब 23 परिवार करते थे कूड़ा बीनने का काम

खबर शेयर करें -

देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में आज सुबह आग की चपेट में आईं  22 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मजदूर यहां तांबा जला रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। इस भीषण अग्निकांड से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आए आठ-नौ छोटे-बड़े सिलिंडर भी फट गए जिसने आग को और विकराल बना दिया,  करीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी: आज भी रेड अलर्ट, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार यहां निवासरत करीब 23 परिवार  कूड़ा बीनने का काम करते हैं और आज सुबह कुछ लोग तांबे का तार जलाकर उससे तांबा निकाल रहे थे इसी बीच ये भीषण अग्निकांड हो गया। गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  दुर्भाग्य !गांव की सरकार चुनने का मौका आया, तो थमा दिया गया ओवरब्रिज का झुनझुना, पंचायत से फिर बाहर हुआ बिंदुखत्ता

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें