उत्तराखंड मौसम: रविवार से फिर लौटेगी बर्फबारी और बारिश; पहाड़ों पर ‘ऑरेंज अलर्ट’

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से खिली चटख धूप और शुष्क मौसम अब विदा होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज (31 जनवरी) रात से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) राज्य में दस्तक दे रहा है, जिसका व्यापक असर कल रविवार से दिखाई देगा।

यहाँ मौसम का विस्तृत अपडेट और आने वाले दिनों का पूर्वानुमान दिया गया है:


आज शनिवार को भी ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही और तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, लेकिन रविवार सुबह से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल जाएगा।

📅 1 और 2 फरवरी का पूर्वानुमान

  • पहाड़ों पर हिमपात: उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

  • मैदानी इलाकों में वर्षा: देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और ऊधमसिंह नगर में रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

  • गर्जन और बिजली: मौसम विभाग ने रविवार (1 फरवरी) के लिए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।


🌡️ आज का तापमान और स्थिति (31 जनवरी 2026)

कल शुक्रवार की तुलना में आज भी दिन में पारा चढ़ा हुआ है, लेकिन रातें ठंडी बनी हुई हैं।

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान वर्तमान स्थिति
देहरादून 24.8°C 9.2°C चटख धूप, शाम को पाला।
ऊधमसिंह नगर 17.4°C 7.0°C दिन में साफ मौसम।
मुक्तेश्वर 17.1°C 3.8°C सर्द हवाएं बरकरार।
नई टिहरी 16.9°C 3.7°C पहाड़ी ठिठुरन।

❄️ पर्यटकों के लिए जरूरी सूचना

  • बर्फबारी का दौर: केदारनाथ, बद्रीनाथ, औली, और हर्षिल जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 फरवरी तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है। केदारनाथ में पहले ही लगभग 4 फीट तक बर्फ जमी हुई है।

  • यात्रा में सावधानी: रविवार और सोमवार को पहाड़ों की यात्रा करने वाले लोग अतिरिक्त सतर्क रहें। बर्फबारी और बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन और दृश्यता (Visibility) कम होने का खतरा है।

  • ठंड में इजाफा: पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद (मंगलवार से) पारे में 3-5 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे शीतलहर का प्रकोप फिर से बढ़ेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad