उत्तराखंड मौसम अपडेट: मैदानी क्षेत्रों में ‘येलो अलर्ट’, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार तीन दिनों तक घने कोहरे और शीत दिवस के बाद रविवार को मौसम में हल्की राहत मिली, जिससे देहरादून सहित अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय हल्की धूप खिली रही। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो से तीन दिनों में फिर से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जारी किया है।

⚠️ आज का मौसम पूर्वानुमान (सोमवार, 22 दिसंबर)

क्षेत्र अलर्ट/पूर्वानुमान
मैदानी जनपद (हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर) कोहरे का येलो अलर्ट
पर्वतीय क्षेत्र (उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़) हल्की बारिश के आसार
ऊंचाई वाले क्षेत्र (3500 मीटर से अधिक) बर्फबारी होने के आसार
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला, खुलेआम जान से मारने की धमकी

❄️ पिछले दिनों का हाल और तापमान में सुधार

  • शीत दिवस: बीते तीन दिनों तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में घने कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिसका असर यातायात, रेल और हवाई सेवाओं पर पड़ा।

  • तापमान में गिरावट: कोहरे के कारण मैदानी क्षेत्र के तापमान में सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई थी।

  • रविवार को राहत: रविवार को दिन में हल्की धूप खिलने से हालत में कुछ सुधार दिखाई दिया।

    • देहरादून के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

    • पहाड़ी जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय पाला पड़ने से तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा में 'राधिका ज्वेलर्स' से लाखों की चोरी, 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना गायब

📊 रविवार को दर्ज किया गया तापमान

स्थान,अधिकतम तापमान,न्यूनतम तापमान

देहरादून,22.4∘C,7.1∘C

ऊधम सिंह नगर,20.4∘C,5.5∘C

मुक्तेश्वर,18.5∘C,7.1∘C

नई टिहरी,16.5∘C,7.2∘C

मौसम विभाग ने लोगों से अगले दो-तीन दिनों में संभावित कोहरे और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बारिश/बर्फबारी को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नैनीताल से लौट रहे लिव-इन पार्टनर में झगड़ा, प्रेमिका ने पत्थर मारकर तोड़े प्रेमी की कार के शीशे