उत्तराखंड: इन 11 जिलों में बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन, जानें क्यों धामी सरकार ने लिया ये फैसला

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जमीन खरीदने को लेकर एक नया कानून पारित किया है. इस कानून के तहत अब बाहरी लोगों के लिए कृषि और बागवानी भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जानकारी के अनुसार, यह प्रतिबंध राज्य के 13 में से 11 जिलों में लागू होगा.

वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों को इससे बाहर रखा गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा, कि यह कानून राज्य की सांस्कृतिक विरासत, संसाधनों और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा. बताया जा रहा है कि सरकार ने ये पहल उन लोगों के लिए की हैं, जो राज्य की मूल पहचान को बचाने की बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार 12 मार्च 2025 राशिफल : कर्क राशि वालों को गुड न्यूज़ मिलेगी, कन्या के सपने सच होंगे; कुंभ को धन लाभ होगा

जमीन खरीद के रिकॉर्ड के लिए बनाया जाएगा पोर्टल

नए कानून के तहत जिला मजिस्ट्रेट को अब जमीन खरीद की मंजूरी देने का अधिकार नहीं होगा. इसके अलावा, राज्य सरकार एक खास पोर्टल भी लॉन्च करेगी, जहां बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई सभी कृषि और बागवानी भूमि का रिकॉर्ड रखा जाएगा. इससे भूमि लेन-देन को पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी और अवैध खरीद-फरोख्त पर भी नजर रखी जा सकेगी.

यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करता है और भूमि का गलत उपयोग करता है, तो सरकार उस भूमि को जब्त कर सकती है. इस कानून की मदद से राज्य के संसाधनों के अनधिकृत दोहन को रोका जा सकेगा और स्थानीय लोगों को उनकी भूमि पर अधिक अधिकार मिलेगा.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : घूस लेते रजिस्ट्रार कानूनगो गिरफ्तार, विजिलेंस ने 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

उत्तराखंड में जमीन विवाद का पुराना इतिहास

आपको बता दें कि उत्तराखंड के गठन के बाद से ही बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद एक विवादित मुद्दा रहा है. कई बार यह देखा गया कि बाहरी लोग बड़ी मात्रा में जमीन खरीदकर वहां व्यवसायिक निर्माण करने लगे, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतें होने लगीं. इसी वजह से लोग लंबे समय से भूमि कानून को सख्त बनाने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें 👉  इंसाफ !दुष्कर्म के झूठे आरोप में लड़के ने काटी 4 साल की सजा, अब दोषमुक्त पाए जाने पर उतनी ही सजा जेल में काटेगी झूठा आरोप लगाने वाली लड़की

इस मामले में सबसे पहला कदम 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री एन.डी. तिवारी की सरकार ने उठाया था. तब गैर-उत्तराखंड निवासियों के लिए 500 वर्ग मीटर भूमि खरीद की सीमा तय की गई थी. बाद में, बी.सी. खंडूरी की सरकार ने इसे घटाकर 250 वर्ग मीटर कर दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ने ही इस प्रतिबंध को पूरी तरह हटा दिया था.