रुद्रपुर, मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हॉल में 38वीं राष्ट्रीय खेलों की हैंडबॉल प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान उत्तराखंड की पुरुषों की टीम ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। जबकि महिलाओं की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
रविवार को शिवालिक हॉल में आयोजित पुरुषों के पहले हैंडबॉल मैच में झारखंड ने गोवा को 36-10 के अंतर से हराया।
दूसरे मैच में उत्तराखंड ने दिल्ली को 36-25, तीसरे मैच में हरियाणा ने चंडीगढ़ को 29-22 अंक के अंतर से हराया। चौथे मैच में सर्विसेज ने राजस्थान को 28-23 के अंक के अंतर से हराया। इसी तरह महिलाओं की हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 42-14, दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 39-14, तीसरे मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 38-20 के अंतर से पराजित किया।
शॉटगन प्रतियोगिता में तमिलनाडु के पृथ्वीराज ने जीता गोल्ड
रुद्रपुर: 40 वाहिनी पीएसी की शूटिंग रेंज में आयोजित पुरुषों की शॉटगन प्रतियोगिता में तमिलनाडु के टोंटाइमैन पृथ्वीराज ने गोल्ड, राजस्थान के इलाही अली अमन ने सिल्वर और उत्तराखंड के त्यागी आर्य वंश ने ब्रांज मेडल जीता। इसी तरह महिलाओं की शॉटगन प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की ढांडा नीरू ने गोल्ड, दिल्ली की गुप्ता कीर्ती ने सिल्वर और हरियाणा की अहलावत आशिमा ने ब्रांज पदक जीता।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें