उत्तरकाशी: विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ; CM धामी ने उत्तराखंड को बताया ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में बुधवार (14 जनवरी) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को केवल चारधाम तक सीमित न रखकर, इसे ’12 महीने वाला पर्यटन राज्य’ बनाने का अपना विजन साझा किया।

🌟 कॉन्क्लेव की मुख्य बातें और CM का संबोधन

मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए टूर ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे:

  • नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन: CM ने कहा कि जहां देश के बड़े शहर प्रदूषण और तनाव से जूझ रहे हैं, वहीं उत्तराखंड अपनी शुद्ध हवा और शांति के कारण ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’ के रूप में उभर रहा है।

  • 12 महीने का पर्यटन: सरकार का लक्ष्य है कि पर्यटन केवल 4-6 महीने की चारधाम यात्रा तक सीमित न रहे। वेलनेस, एडवेंचर, योग, मेडिटेशन और कल्चरल टूरिज्म के जरिए इसे साल भर सक्रिय रखा जाए।

  • पलायन पर प्रहार: मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि पर्यटन 12 महीने चलेगा, तो पहाड़ के होटल, होमस्टे और टैक्सियां सूनी नहीं रहेंगी, जिससे युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।

  • सहयोग: इस कॉन्क्लेव का आयोजन एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (ADTOI) के सहयोग से किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर के कुल 150 टूर ऑपरेटर्स प्रतिभाग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खामोश सिस्टम, बुझती जिंदगियां: काशीपुर में अनगिनत ‘सुखवंत’ न्याय के इंतज़ार में,भूमि और लेनदेन विवादों में उलझे पीड़ित

🤝 कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और एसपी कमलेश उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ: नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व में वनाग्नि पर वायुसेना का प्रहार; एमआई-17 ने पाया काबू

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी कौतिक बिंदुखत्ता : चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने मोहा दर्शकों का मन

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें